DESK झारखंड में हाथियों के ट्रेन की चपेट में आकर मौत का सिलसिला जारी है. सोमवार देर शाम रांची- टाटा रेलखंड पर किता रेलवे स्टेशन के समीप रांची- टाटा पैसेजनर ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गयी.

विज्ञापन
घटना के बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोक दिया उसके बाद हाथी का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यवधान आ रहा है. घटना के बाद आसपास से भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए हैं. वहीं रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए कूच कर गए हैं.

विज्ञापन