सरायकेला जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार से विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी है. विदित रहे कि पिछले सात दिनों से 5एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण खरसावां के ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विभागीय अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगवाया, जिससे अब क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी. इसकी जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता अनूप सिंहदेव ने दी. उन्होंने विधायक का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट किया.

विज्ञापन

Exploring world
विज्ञापन