सरायकेला: जिले में इन दिनों ऑनलाइन से बनाकर भेजे जा रहे वोटर आईडी कार्ड में गड़बड़झाला नजर आ रहा है. मुंबई से वोटर आईडी कार्ड बनाकर भेजे जा रहे लिफाफे पर पता किसी का और अंदर वोटर कार्ड किसी और का मिल रहा है.

वैसे मामला तब प्रकाश में आया, जब गुरुवार को इसकी शिकायत आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 के दो लोगों ने स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा से की. वार्ड के त्रिपुरारी तिवारी और कृष्णा नंद तिवारी ने उन्हें दिखाया कि उन्होंने ऑनलाइन वोटर आईडी के लिए अप्लाई किया था, आज उन्हें डाक से जब वोटर आईडी मिला है तो लिफाफे पर नाम व पता तो उनका है मगर अंदर वोटर आईडी कार्ड किसी और का मिला है. दोनों वोटर आईडी कार्ड को पार्षद ने जमा ले लिया है और अब इसकी शिकायत वो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त सरायकेला से करेंगी. पार्षद ने बताया कि इस तरह का यदि गड़बड़झाला हुआ, तो कैसे नए वोटर अगले वर्ष होने वाले निकाय, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने इसे तकनीकी भूल बताया और कहा, चूंकि ऑनलाइन कार्ड सीधे मुख्यालय से आ रहा है इसलिए इसमे जिला स्तर की कोई भूमिका नहीं होती है, फिर भी इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी.
