NATIONAL DESK निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं.
उन्होंने आगे कहा कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं. इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
31 अक्टूबर तक पार्टियों को मिले चंदे की जानकारी देनी होगी. रिपोर्ट के बाद ही टैक्स में छूट मिलेगी. उम्मीदवारों को चुनाव के बाद हुए खर्च की भी जानकारी देनी होगी. चुनावी राज्यों में 940 चेक पोस्ट बनाए गए. इन चेक पोस्ट से निगरानी रखी जाएगी. ये चेक पोस्ट राज्यों की सीमा पर बनाए जाएंगे. ड्रग्स, शराब की तस्करी और पैसों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होगा. राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होंगे. मिजोरम में भी 7 नवंबर को होगा चुनाव. वहीं, तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर होगा चुनाव। 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के लिए 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे: चुनाव आयोग
राजीव कुमार ने बताया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे, 1.01 लाख बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी.
पांचों राज्यों में कितने मतदाता डालेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश 5.6 करोड़, राजस्थान 5.25 करोड़, तेलंगाना 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़ और मिजोरम 8.52 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे.
60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे: चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर से 30 नंवबर तक पूरे देश में किसी को वोटर लिस्ट में किसी तरह का बदलाव कराना है तो करा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना में 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला मतदाता और 60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि 5 राज्यों के 16.14 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. 5 राज्यों के 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. सभी राजनीतिक दलों का सुझाव लिया गया.
चुनाव की तारीख
मिजोरम – 7 नवंबर
छत्तीसगढ़ – 7, 17 नवंबर
मध्यप्रदेश – 17 नवंबर
राजस्थान – 23 नवंबर
तेलंगाना – 30 नवंबर
गिनती सभी जगह 3 दिसंबर