सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित हरिओम नगर के रोड नंबर 5 में बुधवार को दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प में आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए.
इनमें महिलाएं भी शामिल है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जाता है. सभी घायलों का पहले आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज किया गया जिसके बाद सभी को बेहतर ईलाज के लिए एमजीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राम नरेश चौधरी के परिवार के साथ पड़ोसी कृष्णा सिंह के साथ जमीन विवाद लंबे समय से चल रहा था.
Video देखें
नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है. राम नरेश चौधरी ने अपने मकान के आगे 14 फीट का रोड छोड़ा है, कृष्णा सिंह का परिवार चाहता है कि नाले के निर्माण में उनके द्वारा छोड़े गए जमीन का प्रयोग किया जाए.
जबकि राम नरेश के परिवार को इसपर आपत्ति है. इसी बात को लेकर बुधवार को कृष्णा सिंह के परिवार के ददस्यों जिसमें बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं, ने हमला बोल दिया और हरवे हथियार के साथ राम नरेश चौधरी, उनके दोनों बेटों पत्नी व बचाव करने पहुंचे दो तीन पड़ोसियों को मारपीट कर घायल कर दिया वहीं घटना के वक्त आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे वैसे अब पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है घटना के संबंध में रामनरेश चौधरी के दोनों पुत्रों परितोष कुमार और राहुल कुमार ने बताया, कि कृष्णा सिंह ने बाहरी गुंडों को बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिलाया है.
राहुल कुमार ने बताया की मारपीट का वीडियो बनाने के क्रम में उसके साथ जानवरों की तरह मारपीट की गई और गाय के तबेले में ले जाकर उसे बंद कर मारा पीटा गया है इतना ही नहीं उसके हाथ में जबरन हथियार देकर फोटो भी खींचा गया है साथ ही उसके द्वारा बनाया गया वीडियो को डिलीट कर दिया गया. वही घायल परितोष कुमार ने जातिवाद का आरोप लगाते हुए बताया, कि छोटा जात बोलकर उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दी गई है.
वहीं घटना पर स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सभ्य समाज में इसकी इजाजत कतई नहीं दी जा सकती. अगर पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिलता है, तो वे पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेंगी. जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी. फिलहाल आदित्यपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.