राजनगर: बढ़ती ठंड से गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने कंबल आवंटित कर दिए हैं. इस वर्ष राजनगर प्रखंड को 9095 कंबल आवंटित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वार्ड के हिसाब से कंबल आवंटित किया है. जिसमें प्रत्येक वार्ड के लिए 14-14 कंबल दिए गए हैं. जिसके लिए संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद एवं विधायकों के माध्यम से समारोहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन कर गरीबों को कंबलों का वितरण सुनिश्चत करने का बीडीओ ने निर्देश दिए हैं. विभिन्न पंचायतों में इस प्रकार कंबल आवंटित किए हैं- बड़ा सिजुलता पंचायत में 168, एदल पंचायत 182, बाना पंचायत 182, डूमरडीहा पंचायत 168, बान्दू पंचायत 140, कटंगा पंचायत 196, पोटका पंचायत 182, धुरिपदा 126, जोनबनी 168, बीजाडीह 210, गम्हरिया 182, जुमाल 168, गोविन्दपुर 196, हेरमा 168, कुजू 182, केंदमुंडी 210, तुमुंग 196, कुड़मा 168, राजनगर 210, टिंटीडीह 196, गेंगेरुली 196 तथा प्रखंड स्तर पर वितरण के लिए 301 कंबल प्रदान किये गए हैं.


