पश्चिमी सिंहभूम सोनुवा के दलकी गांव के राशन डीलर द्वारा नियम के विरुद्ध कम राशन देने पर दलकी गांव के ग्रामीण लाभूक काफी नाराज के साथ परेशन हैं.
ग्रामीणों में इस संबंध में जिले के वरीय पदाधिकारियों को शिकायत करने की बात कही हैं. दलकी गांव के लाभुक दिनेश प्रधान, सत्यनारायण प्रधान, हुरदा प्रधान, रखाल प्रधान, नवकिशोर प्रधान, विश्वनाथ प्रधान, अजय प्रधान, परेश प्रधान, राजकिशोर, विशकेशन प्रधान आदि कई ग्रामीण लाभूकों ने बताया कि गांव में सरकारी राशन दुकान संचालित करने वाली उगता हुआ सुरज स्वंय सिद्धा समूह दलकी महिला समिति द्वारा राशन वितरण में काफी अनिमियतता बरती जा रही है. अक्टूबर माह में राशन डीलर द्वारा प्रति युनिट कार्डधारी आधा किलो अनाज की कटौती कर वितरण किया जा रहा है. जो निमय विरुद्ध के साथ गरीबों के पेट में लात मारने जैसी कार्य हैं. इसके अलावा राज्य सरकार द्वार सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत एक धोती या लुंगी व साड़ी विरतण में बीस रुपये के जगह पच्चीस रुपये लिया गया. ग्रामीण लाभूकों ने इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.
शिकायत की होगी जांच – एमओ
इस संबंध में सोनुवा के एमओ आनंद कुमार एक्का ने कहा कि इस संबंध में एक ग्रामीण द्वारा मोबाइल में कॉल कर शिकायत किया था. इस संबंध में जल्द ही जांच किया जाएगा व दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.