saraikela उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कंबल क्रय के लिए गठित जिला स्तरीय क्रय समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक मे सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग निवेदिता राय द्वारा जिला क्रय समिति के सदस्यों को जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे लोगों को कंबल उपलब्ध कराने हेतु टीएसपी मदद से आवंटन प्राप्त हुई है जिसके तहत जाइम पोर्टल के माध्यम से कुल लगभग 3286 कंबल के क्रय हेतु निविदा आमंत्रित की गई है. जिसके आलोक मे जाइम पोर्टल के माध्यम से कुल 10 निविदिताओं द्वारा निविदा डाली गई है. पूर्व की बैठक में दिए गए निदेश के अनुरूप प्रत्येक सैंपल की धुलाई कर बैठक में प्रस्तुत किया गया है. वहीं उपायुक्त ने कंबल क्रय समिति से 10 निविदिताओं का कागजी जांच कराया, जिसमे पांच निविदिताओं के कागज अपूर्ण मिले शेष बचे पांच सैंपल का धुलाई से पूर्व एवं धुलाई के बाद का वजन एवं मापी कराया गया. जिसके तत्पश्चात उपायुक्त एवं क्रय समिति के अन्य सदस्यों द्वारा वजन एवं मापी के आकलन करने के उपरांत उक्त सैंपलों का बर्निंग टेस्ट भी किया गया. सभी मानको के टेस्टिंग के बाद दो निविदिताओं संजीव वस्त्रालय गोड्डा एवं मैसर्स कमला स्टोर बालूमाथ लातेहार के कंबलों की साइज और वजन की गुणवत्ता सही पाए गए. फाइनेंसियल बिट के लिए चयनित करते हुए आगे की कार्रवाई हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, उमा महतो, शम्भु शरण बैठा, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, गणेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग निवेदिता राय, नंदन उपाध्याय उपस्थित थे.

