सरायकेला: सरायकेला के पांड्रा पंचायत अंतर्गत दोलानडीह गांव का एक 15 वर्षीय किशोर मंगलवार शाम भटक कर सरायकेला थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव पहुंच गया. जगन्नाथपुर में जब ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी तो लोगो ने उसका नाम पता पूछा. कुछ देर तक कुछ कहने की स्थिति में नही होने के बाद किशोर ने अपना नाम चंपाई सामड पिता मकर सामड गांव दोलानडीह बताया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीनी ओपी व संबंधित परिजनो को दिया. जिसके बाद दोलानडीह के बिरजु सामड, गोंडल सामड, श्यामलाल सामड व चमरु पूर्त्ति समेत अन्य जगन्नाथपुर गांव पहुंचे और भटके किशोर को अपने साथ लेते आए. इस दौरान जगन्नाथपुर के वार्ड सदस्य भागीरथी प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, युधिष्ठिर प्रधान, रामकृष्ण प्रधान समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.


विज्ञापन

विज्ञापन