जमशेदपुर: एक महीने की ईबादत के बाद आज पूरे देश में प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद मनाई जा रही है. जमशेदपुर में भी ईद की खुशियां मनाई जा रही है. सुबह शहर के सभी प्रमुख ईदगाहों में ईद की नमाज अता की गयी, जिसके बाद लोग एकदूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
विज्ञापन
छोटे बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया. इधर ईद को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. प्रशासन की ओर से ईद के मद्देनजर शहर में नो एंट्री लगाई गई है. भारी वाहनों के प्रवेश दिन के एक बजे तक के लिए वर्जित रखा गया है. वहीं रफ ड्राइविंग करनेवालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया.
विज्ञापन