चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिले में शनिवार को विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान नमाजियों ने देश के अमन चैन के साथ भाईचारे की दुआ मांगी. पोड़ाहाट अनुमंडल में ईद- उल- फितर का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.


शनिवार की सुबह से ही मुस्लिम मुहल्लों में चहल- पहल रही. सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की काफी भीड़ रही. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला.
वहीं इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. चक्रधरपुर में विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने ईद की नमाज पढ़ी. चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर में नमाज अदा की गई.
नमाज के बाद मस्जिद से निकलकर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी. मुस्लिम बहुल इलाकों में खुशी का माहौल है. ईद को लेकर कई जगह दावतों का दौर शुरू हो गया. खास कर चक्रधरपुर के 10 नंबर वार्ड में शुक्रवार की रात से ही ईद की रौनक है.
ईद की नमाज को लेकर पुलिस कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए है. एहतियात के तौर पर मस्जिदों की ओर आने वाले सभी रास्तों के अलावा संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस के जवान तैनात है. नमाज के दौरान शहर में कुछ देर के लिए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. पोटका और चेकनाका के समीप बड़े वाहन रोक दिए गए थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur