विज्ञापन
ईद कल मानयी जाएगी. वैश्विक महामारी के इस दौर में लोगों के सारे पर्व त्यौहार सीमित हो गए हैं. सरकारी गाइडलाइन के तहत इस साल ईद पर सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं दी गई है.
उधर जमशेदपुर में सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. वही बाजारों में ईद की रौनक नहीं के बराबर नजर आई. वैसे पर्व को देखते हुए ईद में बनाए जाने वाले लच्छों की बिक्री गुरुवार को शहर के बाजारों में हुई. वैसे तो आम दिनों में नामी-गिरामी कंपनियों के लच्छों से ईद का बाजार गुलजार रहता था, लेकिन वैश्विक त्रासदी के इस दौर में शहर में निर्मित लच्छों से ही लोग काम चला रहे हैं.
शहर में निर्मित लच्छे एक सौ से 120 रुपए प्रति किलो बिकी. वैसे खरीदारों ने भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई.
विज्ञापन