अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बदतर हो रहे हैं. इसकोदेखते हुए भारत सरकार ने अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को अपने देश लाने की मुहिम तेज कर दी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि
अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम जारी है. एयर इंडिया के विमान 1956 ताजिकिस्तान से 87 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुका है. दो नेपाली नागिरकों को भी अफगानिस्तान से निकाला गया है. दुशांबे, ताजिकिस्तान में हमारे दूतावास द्वारा भारतीयों को वापस लाने में सहायता और समर्थन मिल रहा है. वहां फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए और अधिक विमानों को लगाया जाएगा.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से निकाले गए भारतीयों ने विमान में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया ‘उल्लासित लोग अपने घर की यात्रा पर निकले.
काबुल से 135 भारतीयों को दोहा के रास्ते भारत वापस लाया जा रहा है:
दूतावास कतर में भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों में काबुल से दोहा लाए गए 135 भारतीयों के पहले जत्थे को भारत वापस भेजा जा रहा है. कतर में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि ‘135 भारतीयों का पहला जत्था जिन्हें पिछले दिनों काबुल से दोहा लाया गया था, आज रात भारत वापस भेजा जा रहा है. दूतावास के अधिकारियों ने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कांसुलर और रसद सहायता प्रदान की. दूतावास ने कहा कि कतर के अधिकारियों और सभी संबंधितों को इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं.
अफगानिस्तान से रविवार सुबह करीब 500 लोगों के अन्य जगहों से विमानों से भारत लौटने की उम्मीद है. इससे पहले शनिवार को सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत को काबुल से प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है. 15 अगस्त को तालिबान द्वारा अफगान राजधानी पर कब्जा करने के बाद हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को नियंत्रित करने वाले अमेरिकी और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) बलों द्वारा अनुमति दी गई है. उनके द्वारा कुल 25 उड़ानें संचालित की जा रही हैं, क्योंकि वे वर्तमान में अपने नागरिकों, हथियारों और उपकरणों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Exploring world