पटना: मंगलवार की सुबह बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल के गोकर्णेश्वर क्षेत्र में था सुबह करीब 6:37 पर जब लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे थे तभी अचानक धरती हिलने लगी. बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर मैं स्पष्ट रूप से झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.01 मापी गई.
बिहार के पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और मधुबनी के अलावा दिल्ली- एनसीआर और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 6:32 बजे से हल्के झटकों की शुरुआत हुई जो बाद में तेज हो गए. झटके इतनी तीव्रता के थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. सुबह के समय नींद में सो रहे कई लोग भूकंप के झटको से जाग गए. भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.