वैश्विक त्रासदी कोरोना के संक्रमण के बीच इस साल भी दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. कोल्हान के सबसे बड़े दुर्गा पूजा पंडाल के लिए शुक्रवार को भूमिपूजन हो गया. इसके साथ ही पांडाल निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
आपको बता दें कि कोल्हान के सबसे खूबसूरत पांडाल का निर्माण जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब आदित्यपुर में होता है. विगत दो साल से कोरोना महामारी के कारण यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया जा रहा है. वैसे पिछले साल सरकारी गाइडलाइंस देर से मिलने के कारण काफी विवाद हुआ था. वहीं इस साल भी अबतक सरकार की ओर से दुर्गोत्सव को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है. इन सबके बीच जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शुक्रवार को भूमि पूजन कर दिया गया. क्लब के संरक्षक और ईचागढ़ के पूर्व विधायक रहे अरविंद सिंह ने बताया, कि इस साल 30 फीट ऊंचा पंडाल रहेगा. जिसमें लगभग 6 से 8 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी. पूरे पंडाल परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. बड़े पैमाने पर मेला का आयोजन नहीं होगा. उन्होंने हर हाल में सरकारी गाईडलाइन का पालन करने की बात कही है.
अरविंद सिंह (पूर्व विधायक ईचागढ़)
लो बजट का होगा काल्पनिक पांडाल
पूजा कमेटी के संरक्षण सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि कोरोना त्रासदी को देखते हुए इस साल भी कम बजट में आकर्षक काल्पनिक पूजा पांडाल का निर्माण कराया जाएगा. पूरे पांडाल परिसर में आने- जानेवालों को सेनिटाइजर मशीन से होकर गुजरना होगा. वहीं इस साल लो बजट का पांडाल और विद्युत साझा होने की बात कही. वैसे धरती के सातों अजूबों को यहां पांडाल के जरिए उतारा जा चुका है. विद्युत सज्जा और उत्कृष्ट कलाकृतियों के कारण यहां का पूजा पांडाल न केवल कोल्हान, बल्कि झारखंड, ओडिशा बंगाल और बिहार के सैलानियों को भी आकर्षित करता रहा है.
Exploring world