दुमका (Mohit Kumar) शनिवार को जिला परिषद की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में हुए वाद- विवाद से परिषद की बैठक को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसी की वजह से दुमका में विकास कार्य बाधित हो रहा है.
बैठक में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष जोयेश बेसरा ने कहा कि दुमका में डीडीसी का पद खाली रहने के कारण यहां का विकास कार्य प्रभावित हुआ है. बहुत दिनों के बाद आज बैठक हुई हम लोगों ने जल, जन वितरण, और शिक्षा पर बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा किए. दुमका क्षेत्र का विकास हो इस पर भी गहराई से सभी सदस्यों ने निर्णय लिया. हमारी सोच है कि दुमका का विकास हो और जनता की सुविधा का ख्याल रखें इसी पर हम लोगों को जोर देना हैं.
बाईट
जॉयस बेसरा (जिप अध्यक्ष- दुमका)
वहीं जिला परिषद सदस्य जूली यादव ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण दुमका का विकास रुका हुआ है. हम लोग चाहते हैं दुमका का विकास हो. झारखंड सरकार ने दुमका को उप राजधानी का दर्जा तो दे दिया लेकिन उपराजधानी के अनुपात में विकास नहीं हुआ है. इसमें पदाधिकारियों और सरकार की उदासीनता साफ देखा जा रहा है. हम लोग सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि दुमका का मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाए.
बाईट
जूली यादव (जिप सदस्य)
video