DUMKA ज़िले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिकारीपाड़ा राधा- कृष्ण मंदिर प्रांगण में स्वयंसेवक संघ विश्व, हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से प्रखंड अध्यक्ष तपोधन पाल की अध्यक्षता में शस्त्र पूजन का अनुष्ठान किया गया.
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पर तिलक, चंदन और पुष्प अर्पित कर इसकी पूजा की. शिकारीपाड़ा इकाई में यह पहला मौका है, जब विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया. शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. कार्यक्रम की शुरुआत ओम उच्चारण एवं विजय महामंत्र के साथ किया गया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के दुमका जिला धर्माचार्य प्रमुख श्री गंगाधर पाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, कि शस्त्र पूजन का इतिहास हमारे रामायण वह महाभारत काल से चली आ रही है. इसका पूजन करने का उद्देश्य माता से शक्ति संचय करने के लिए होता है. शस्त्र विपत्ति काल में हम सबकी रक्षा करती है. वहीं विश्व हिंदू परिषद के शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष ने कहा, कि शस्त्र की महिमा हमारे देश में आदिकाल से रही है. आज भी हमारे जीवन में शस्त्रों का प्रयोग होता है. आज युवा पीढ़ी को सत्य ज्ञान से परिपूर्ण होने की आवश्यकता है. वहीं बजरंग दल संयोजक राहुल कुमार साहा ने कहा कि आज की युवा हमारे इतिहास को भूल गए हैं. इसीलिए बजरंग दल की ओर से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शस्त्र के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया, कि शस्त्र का उपयोग हमारे देवी- देवता से लेकर महाभारत और रामायण काल में हुआ था. और मुगल काल तक हमारे पूर्वज शस्त्र को भूले नहीं. शस्त्र से ही हजारों युद्ध लड़े गए थे. इसलिए आज के युवाओं को शस्त्र का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि विपत्ति काल में खुद की और अपने परिवार की रक्षा कर सके. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड मंत्री ललित कुमार पाल, गोरक्षा प्रमुख कालीचरण साहा, सेवा प्रमुख सोमनाथ पाल, बजरंग दल सहसंयोजक सूरज कुमार पाल, मनोरंजन पाल, प्रियम पाल, कौशल पाल, मोहन पाल ,आदित्य कुमार ,एवं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कई सदस्य मौजूद थे.