दुमका Mohit Kumar विश्वप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ श्रावणी मेला 2022 का शुभारंभ हो गया. बुधवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा- अर्चना किया गया. इसके बाद मंत्री ने मुख्य गेट पर फीटा काटकर मेला का उद्घाटन किया. मेला के उद्घाटन के साथ ही अब कांवरिया पथ का शुभारंभ भी हो गया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि जलाभिषेक मात्र से मनोकामना पूरी हो जाती है. कांवरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. मेला में तैनात अफसर और जवान इसका विशेष ख्याल रखें कि मेला में आने वाले कांवरियों की शिकायत तुरंत दूर हो. परेशानी में फंसे कांवरियों को तुरंत सहायता प्रदान की जाए. मेला के दौरान अगले एक माह तक स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए. इस अवसर पर ज़िले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.