दुमका (Mohit Kumar) चार दिन बाद बासुकीनाथ शिवगंगा में डूबे युवक का शव गुरुवार को पानी में तैरता मिला. जिसके बाद सनसनी फैल गई. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शिवगंगा सरोवर में मृत चन्दन को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.

बता दें कि बीते रविवार को वासुकीनाथ धाम स्थित शिव गंगा में नहाने के दौरान तीन दिन पूर्व 19 वर्षीय युवक डूब गया था. जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों द्वारा शिव गंगा में डुबकी लगाकर लगातार खोजबीन करने का प्रयास किया जा रहा था. गोताखोरों का भी मदद लिया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. आज सुबह शिव गंगा में चन्दन राउत का शव तैरता हुआ दिखा जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक बिहार के बांका जिले के हेठनिमा गांव का रहनेवाला था. मृतक के पिता ने बताया कि चंदन अपनी बहन के घर बासुकीनाथ आया हुआ था. इसी क्रम में शिवगंगा सरोवर में स्नान कर पूजा करने आया था. मगर स्नान के दौरान ही शिवगंगा सरोवर में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल जरमुंडी थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गई है.

Reporter for Industrial Area Adityapur