दुमका: जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बगडुब्बी गांव के पास के जंगल से पेड़ से झूलता शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जराडीह गांव निवासी बेंतुयूष हेम्ब्रम के रूप में हुई जो विगत 6 जनवरी से लापता थे. वे पेशे से शिक्षक थे. परिजनों ने इस संबंध में मुफ्फसिल थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
इधर शिक्षक का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दुमका- पाकुड़ मुख्य मार्ग को कई जगह पर अवरुद्ध कर दिया. इसमें परिजनों के साथ शिक्षक संघ और एसपी कॉलेज के छात्र भी शामिल थे. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे. परिजनो ने स्कूल के लिपिक आनंद कुमार झा और अन्य शिक्षकों पर हत्या करने की आशंका जताई.
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. मुस्तफा हाशमी, एसडीपी विजय महतो, एसडीपीओ ए डुंगडुंग, अंचल अधिकारी अमर कुमार सहित नगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और शक के आधार पर स्कूल के लिपिक आनंद कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने परिजनों को कड़ी कारवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद देर शाम सड़क जाम हटाया गया.हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.