दुमका/ Mohit Kumar चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए रविवार को दुमका जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थियों ने नीट की परीक्षा दी. नीट- 2023 परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए टीम इनोवेटिवव्यू ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया की उप प्राचार्य सह सेंटर सुपरीटेंडेंट सुमिता सिंह को मैसेज भेज कर आभार जताया है.
सुमिता सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 07 मई को नीट- 2023 परीक्षा दुमका के सेक्रेड हार्ट विद्यालय और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा के लिए चयनित दोनों केंद्रों के सेंटर सुपरीटेंडेंट, ऑब्जर्वर एवं निरीक्षकों को एक दिन पूर्व प्रशिक्षण देकर परीक्षा संबंधित सभी नियमों से अवगत करा दिया गया था. शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ- साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. उन्होंने बताया कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया केन्द्र में 311 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 299 उपस्थित हुए जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा 2ः00 बजे से 5ः20 बजे तक थी. केंद्रों आने पर प्रत्येक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक हाजरी बनाई गई, इसके बाद जांच पड़ताल कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया.
एकलव्य विद्यालय में परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया, जांच प्रक्रिया के बाद परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व का समय परीक्षार्थियों की प्रतीक्षा समय के दौरान उन्हें हर प्रकार का सहयोग एवं सुविधा प्रदान की गई. उनके बैठने के लिए कुर्सियां, पीने के पानी की व्यवस्था, उनके दस्तावेजों में कोई कमी रह गई हो उन्हें पूरा कराने, फोटो चिपकाने, अंगूठे का निशान लगवाने के साथ- साथ उनका उत्साह एवं मनोबल बनाए रखने में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया. परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर के अलावा दुमका सीओ यामुन रविदास और एसडीओ कौशल कुमार ने भी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया.