दुमका (Mohit Kumar) दुमका के आदिवासी छात्रावास के छात्र- छात्राओं ने छात्रावास में सुविधाओं की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर बुधवार को उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र- छात्राओं ने कहा कि हमारे छात्रावास में किसी प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं है.
बिल्डिंग तो है, वह जर्जर हालात में है.
बिल्डिंग में ना पानी है ना बिजली सही आता है. न ही किसी प्रकार की सुविधा है. हम लोग कैसे रहेंगे और कैसे पढ़ाई करेंगे. सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. कई बार हम लोगों ने प्रशासन को लिखित सूचना दी, फिर भी आज तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज मजबूर होकर हमलोग उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने आए हैं. सरकार और प्रशासन हमारे छात्रावास पर और हम छात्रों पर ध्यान दें, नहीं तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे. छात्रों ने बताया कि राज्य की सरकार नियोजन नीति बनाने में विफल रही है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. छात्रों ने कहा अब इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा, जो जेपी आंदोलन से भी बड़ा होगा.
छात्रों ने कहा हमलोग सड़क पर उतर कर चक्का जाम कर देंगे. पूरे झारखंड के छात्र एक साथ सड़क पर उतर जाएंगे. नहीं तो सरकार और प्रशासन हमारी मांगों पर गौर करें और आरक्षण नीति क्लियर कर नियुक्ति की ओर बढ़े बेरोजगारी काफी बढ़ गई है, इस पर भी सरकार को ध्यान देनी चाहिए.
Reporter for Industrial Area Adityapur