दुमका/ Mohit Kumar जिले के शिकारीपाड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरसडंगाल स्थित पत्थर खदान से दो मई की रात चोरी हुए हाईवा को पश्चिम बंगाल के सैंतिया से बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी मंगलवार को थाना प्रभारी ने पत्रकार वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि 2 मई 2023 की रात सरस बंगाल निवासी विनोद प्रसाद भगत के पत्थर खदान से उनका हाईवा चोरी हो गया था. भगत के बयान पर पुलिस ने 3 मई को प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसपी दुमका के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दुमका नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के सैंतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इमानुएल मिर्धा के गैरेज से चोरी हुए हाईवा को बरामद कर लिया है. हाईवा को जब्त कर शिकारीपाड़ा थाना लाया गया है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि वादी विनोद कुमार भगत के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 41/ 2023 भादवि की धारा 379 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित करते हुए हाईवा की बारामदगी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया था.
7 मई को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के सैतिया थाना अंतर्गत ग्राम मात पलसा स्थित इमानुएल मिर्धा के गैरेज में चोरी किए गए हाईवा का पेंट एवं मरम्मत किया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम द्वारा पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से इमानुएल मिर्धा के गैरेज से हाईवा को जप्त कर लिया गया तथा चोरी किए गए वाहन की खरीद बिक्री करने वाले नयन बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नयन बनर्जी मल्लारपुर थाना के रतघोड़ा गांव का रहने वाला है. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी उमेश राम, पुलिस अवर निरीक्षक रवि शंकर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज करमाली, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अनुसंधानकर्ता सहित पुलिस बल शामिल थे.