दुमका (Mohit Kumar) जिले के शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेनागड़िया गांव के सफारूदीन मियां के घर छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर संचालित अवैध लॉटरी टिकट बनाने एवं बचने के कारोबार का खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने संचालक सफारुद्दीन मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी ने एएसआई खुर्शीद आलम, सुमिल कुमार अजाद एवं थाना सशस्त्र बल के साथ बेनागड़िया गांव निवासी स्थित सफारूदीन मियां के घर पर नियमानुसार तलाशी एवं छापामारी किया गया. जहां सफारूदीन मियां के नया पक्का घर एवं यहां से थोड़ी ही दूरी पर स्थित पुराना कच्चा घर के कमरे से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी का टिकट, लॉटरी टिकट बनाने / छापने में उपयोग किया जा रहा बड़ा रंगीन फोटो कॉपियर सह स्कैनर मशीन, स्कैनर सह प्रिन्टर नवीन की बोर्ड, पेपर कटिंग मशीन, फोटो कॉपीयर मशीन का भारी मात्रा में टोनर आदि जप्त किया गया.
वहीं इस अवैध कारोबार में सक्रिय रूप से संलिप्त अभियुक्त इरफान अंसारी विधिवत गिरफ्तार किया गया है. छानबीन एवं इरफान अंसारी से पूछताछ में पाया गया, कि अवैध लॉटरी बनाने एवं कारोबार करने में मुख्य रूप से सफारूदीन मिया के अलावा इरफान अंसारी नसरूला मियां एवं लालू मियां भी शामिल हैं. बेनागडिया से बरामद , किए गए अवैध लॉटरी टिकट एवं इसको बनाने में उपयोग होने वाला समान बरामद कर जप्त उपकरण के बारे में शिकारीपाड़ा थाना काण्ड सं0-158 / 2022 दिनांक- 15. 12. 22 धारा 420/ 467/ 468/ 294 (ए) 4 भादवि० एवं धारा 7 ( 3 ) लॉटरी विनियम अधि. 1998 के अन्तर्गत उक्त पांचो नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज किया गया है. काण्ड का अनुसंधान एवं अग्रेतर कार्रवाई जारी है.