दुमका: शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर शिकारीपाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शिकारीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी एवं शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में दो समुदायों के बीच आपसी भाईचारा एवं सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई, और यह भी कहा गया कि अगर कहीं भी कुछ ऐसे आपत्तिजनक कार्य हो रहे हैं, जिससे समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को रांची में जो घटना घटी है, उसको भूल कर शिकारीपाड़ा में जिस तरह से आपसी सौहार्द और भाईचारा से रहते आ रहे है, उसी भाईचारा से रहे और किसी प्रकार की समस्या आती है, तो तुरंत सूचित करें. बैठक में शिकारीपाड़ा के राम नारायण भगत, सुरेश भगत, तस्लीम अंसारी, सुचांत दास एवं काफी संख्या में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन