दुमका/ शिकारीपाड़ा: बुधवार को शिकारीपाड़ा कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुबोध मंडल के नेतृत्व में सरायदाहा ग्राम से भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम शहीदों के गांव शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरायदाहा गांव में लाल बाबा, वरीयर बाबा स्थापित सरायदाहा हाई स्कूल एवं फुटबॉल मैदान से भारत जोड़ो यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया.
उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी 22 पंचायतों एवं सभी बूथों तक पदयात्रा कार्यक्रम 150 दिन तक किया जाएगा और मोदी सरकार के जन विरोधी काला कानून जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी, रेलवे ,एयरपोर्ट देश की धरोहर बड़े- बड़े उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रखने के संबंध में आम जनता के घर- घर जाकर पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा और जनता के बीच आवाज बुलंद किया जायेगा. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से फुटबॉल खिलाड़ी एवं लाल बाबा के वंशज पदयात्रा में मौजूद थे साथ ही माइकल सोरेन, विरेंद्र सोरेन, कानू हेंब्रोम, अनुज हेम्ब्रॉम्, मिथुन, दिलीप सोरेन, बाबू धन हेम्ब्रॉम्, प्रकाश हँसदा,मुन्ना हेंब्रम, स्टेफन बेसरा, एवं काफी संख्या में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
Exploring world