दुमका: ज़िले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत मकड़ापहाड़ी गांव में माणिक बागड़ी नामक व्यवसायी के क्रशर प्लांट में आगलगी से प्लांट परिसर मेंं खड़ी जेसीबी मशीन जलकर खाक हो गयी.
आग कब और कैसे लगी ? इसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मगंलवार की सुबह प्लांट परिसर में सो रहे मजदूर की नींद खुली तो जेसीबी को जलता देखा. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तबतक जेसीबी मशीन पूरी तरह जल कर बर्बाद हो चुकी थी. आशंका जताई जा रही है कि आसमानी बिजली जेसीबी मशीन पर गिरने के कारण यह हादसा हुआ होगा. बता दें कि मंगलवार की सुबह मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश भी हुई है. इस मामले पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया, कि जेसीबी मशीन में अगलगी की सुचना मिली है, पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. आग लगी है या लगाई गई है, जांच के उपरांत ही खुलासा हो पाएगा.