दुमका: हैप्पी क्लब अध्यक्ष विकास कुमार भगत के नेतृत्व में सोमवार को बीडीओ शिकारीपाड़ा को एक ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में लापरवाही एवं अनियमितता बरती जा रही है. स्वास्थ्य केंद्र भवन के दाहिनी ओर जंगली पेड़- पौधे उग आए हैं. मुख्य पथ से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच पथ के दाहिने ओर भी जंगली पेड़- पौधे उगे हुये हैं. स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जाती है. भवन के लगभग सभी खिड़की के शीशे टूटे हुए हैं. जिसके कारण भारी मात्रा में गंदा बरसात का पानी घुस जाता है. भवन को देखकर लगता, कि 10-12 सालों से रंग- रंगोन नहीं हुआ है. भवन में रंग- रंगोन की आवश्यकता है. भवन परिसर के अंदर विशाल सेमर का पेड़ है, जो भवन के ऊपर गिरने से भारी नुकसान पहुंचा सकता है. जिससे मानवीय एवं आर्थिक नुकसान हो सकता है. उक्त विशाल वृक्ष को काटने की आवश्यकता है. भवन के अंदर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं है. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा परिसर के अंदर काफी पुराने भवन जर्जर हो चुके हैं, जिसे हटाने की आवश्यकता है. काफी लोग जर्जर भवन के आसपास बैठे रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. बताया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीमार है. जिसे तत्काल स्वस्थ करने की आवश्यकता है. भवन के अंदर नियमित रूप से साफ- सफाई होनी चाहिए. खिड़कियों के शीशे पिछले दो-तीन साल से टूटे हुए हैं, जिसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही है. मुख्य पथ NH114A से स्वास्थ्य केंद्र आने तक पहुंच पथ भी नहीं है. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के अंदर वाटर फिल्टर लगा हुआ था, जिससे मरीज शुद्ध पानी पी रहे थे, परंतु उसको हटा दिया गया. इस दौरान वरुण चंद्र, प्रशांत भगत, प्रकाश पंडित, मंकीर अंसारी, राजावल मियां, सुरेश ठाकुर, सगीर अंसारी, अंजन देयासी, इत्यादि हैप्पी क्लब के सदस्य मौजूद थे
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे
- saraikela-7th-round-counting सरायकेला: सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चम्पाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 40826 मतों से आगे