दुमका: छात्राओं को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण देने के राज्य सरकार के फैसले का व्यापक असर दिखने लगा है. झारखंड की उप राजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में इन दिनों छात्राओं को ताइक्वांडो, कराटे और बॉस्केटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बता दें कि राज्य सरकार ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और आत्म रक्षार्थ प्रशिक्षण देने की घोषणा की है. साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त राज्य की खिलाड़ियों को सम्मान और नौकरी देने का भी ऐलान किया है. जिसके बाद राज्य भर में छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री के गृह जिले दुमका में भी छात्राओं को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण देने का काम जोर- शोर से चल रहा है. प्रशिक्षक स्मिता आनंद ने बताया कि सरकार छात्राओं की शिक्षा को लेकर गंभीर है. इसमें गार्जियन और जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. वही प्रशिक्षक जयराम शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व से ही छात्र- छात्राओं को कराटे सिखाने का कार्य किया जा रहा है. उनके द्वारा प्रशिक्षित बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. सरकार की घोषणा के बाद छात्राएं उत्साहित हैं और खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा रहीं हैं.