दुमका (Mohit Kumar) मुफस्सिल थाना पुलिस ने लखीकुंडी मोहल्ले में बीते 6 फरवरी की रात्रि राजीव रंजन के घर हुए चोरी का उद्भेदन करते हुए 9 लोगों को किया गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम छोटू कुमार शाह, योगी कुमार मल्लाह, शिबू कुमार, रोहित कुमार मल्लाह, सूरज कुमार मल्लाह, विशाल कुमार मल्लाह, कौशिक कुमार मल्लाह, संतोष कुमार दास और लाल बिहारी वर्मा बताया जा रहा है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अलग- अलग कंपनियों के आठ मोबाईल, अल्टो कार, एक लैपटॉप, एक कैलकुलेटर, एक लैपटॉप चार्जर, एक मोबाइल चार्जर, एक कैमरा, सोने के कान का टॉप एक जोड़ा, सोने का टूटा नथ एक, दो सोने का ढीका, ताला तोड़नेवाला रॉड, और 35450 रुपए नगदी बरामद किया है.
video-
बता दें कि शिकायत दर्ज होते ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने प्रोफेशनल और तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. शनिवार को सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. सभी गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
बाईट
नूर मुस्तफा (एसडीपीओ- दुमका सदर)