दुमका: उपराजधानी दुमका में गुरूवार को एक बार फिर से तालाब में डूबने से एक बच्ची समेत दो बच्चे की जान चली गई. हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी गांव के मोहली टोला में घटी. मृतक बच्चों में सात वर्षीय मनीष मिर्धा, पिता मगन मिर्धा और छह वर्षीय अनुप्रिया मोहली, पिता खुशीराम हेम्ब्रम है.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर स्कूल से आने के बाद 5- 6 बच्चे घर मोहली टोला से करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क के पास आईटीआई कॉलेज के पीछे तालाब में नहाने गये थे. नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में चले गये. बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला. जिसमें से एक बच्चा सुरक्षित बच गया, लेकिन दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
परिजन आनन- फानन में दोनों बच्चों को फुलो- झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. परिजन बच्चों को बगैर पोस्टमार्टम कराये अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये. मनीष प्राथमिक विद्यालय, लखीकुंडी में कक्षा एक में पढ़ाई करता था. उसकी मां स्कूल में रसोईया का काम करती है. वहीं अनुप्रिया आंगनबाड़ी में पढ़ाई करती है. हादसे के बाद पूरा मोहली टोला में मातम पसरा है. बच्चों के माता- पिता का रो- रोकर बुरा हाल है. मामले में किसी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो सकी. बता दें कि दो दिन पूर्व सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल हवाई अड्डा के समीप डंगालपाड़ा के तालाब में डूबने से दो मौसेरे भाईयोन4 की जान जा चुकी है. क्षेत्र में लगातार ऐसे हादसे से लोगों सकते में है.