दुमका: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को 04 झारखण्ड गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसएम पूरन सिंह, एसएम एंटोनी तथा लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह के अगुवायी में विभिन्न स्कूलों की एनसीसी कैडेट्स ने दुमका के अंबेदकर गोलंबर से गांधी मैदान रोड के रास्ते नेशनल हाई स्कूल मैदान स्थित बटालियन के हेडक्वाटर्र तक दौड़ लगायी.
बटालियन हेडक्वाटर्र में एनसीसी के पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं गर्ल्स कैडेट्स ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रतिज्ञा ली. इस अवसर पर एसएम पूरन सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय अखंडता में महत्तपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की शुरुआत कर देश में सुदृढ़ प्रशासन की नींव रखी. लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता आंदोलन के महत्वपूर्ण स्तंभ थे. उन्होंने राष्ट्रीय एकता मजबूत की. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक भारत श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा देने वाले आधुनिक भारत के शिल्पी थे.
सरदार पटेल किसानों के सबसे बड़े मसीहा थे. किसानों के उत्थान के लिए सबसे अधिक काम किए. उन्होंने पूरा जीवन देश की एकता और विकास के लिए समर्पित किया है. सरदार पटेल के जीवन आदर्शों से शिक्षा लेकर सभी को भारत की शक्ति बढाने, देश और समाज के उत्थान में अपना सहयोग करना होगा और यदि सभी भारतवासी एकजुट होकर प्रयास करें तो विश्व की कोई भी शक्ति भारत को विश्व शक्ति बनने से नहीं रोक सकती. रन फोर यूनिटी में पहले पांच स्थानों पर आनेवाली गर्ल्स कैडेट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जीसीआई ऋचा सिंह, पीआई स्टॉफ सनोज आदि भी शामिल हुए.