DUMKA दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नांगलभंगा गांव के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है.
जहां अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय कालेश्वर टुडू की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा 10 वर्षीय पुत्र नरेश टुडू गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं हाइवा चालक हाइवा सहित फरार हो गया है.
इधर घटना के बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अज्ञात हाइवा की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बाइक चालक कालेश्वर टुडू शिकारीपाड़ा से अपने घर की तरफ जा रहा था, कि अचानक रास्ते में एक हाईवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कालेश्वर टुडू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. विदित रहे कि आए दिन दुमका- रामपुरहाट मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है, जिस कारण अबतक कई परिवार उजड़ चुके हैं. वैसे सड़क का हाल भी बदहाल है. जहां- तहां सड़कों पर गड्ढे बन चुके हैं. जो हर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस कारण आए दिन उक्त मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है.