दुमका (Mohit Kumar) राष्ट्रीय जनता दल का वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह जामा प्रखंड स्थित तातलोई गर्म जलकुंड के समीप आयोजित किया गया. जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जामा विधानसभा क्षेत्र के जामा और रामगढ़ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.
जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. इसके पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक गर्म जल कुंड में स्नान करके कार्यक्रम में भाग लिया. नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में मान- सम्मान और समुचित स्थान दिया जाएगा. प्रदेश सचिव जयकांत जायसवाल ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों के मान सम्मान एवं हक अधिकार की लड़ाई लड़ती है. देश आजाद होने के बाद भी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक आदिवासियों को मानसिक आजादी लालू प्रसाद यादव ने ही दिलाई है यह हम लोग कभी नहीं भूल सकते हैं.
प्रदेश सचिव जीतेश कुमार दास ने कहा कि राजद सिर्फ एक पार्टी नहीं विचारधारा है. इसमें सभी जाति के लोगों को उचित सम्मान दिया जाता है. लगातार नए लोग दल में योगदान कर रहे हैं जिससे दल काफी मजबूत हो रहा है.
आजसू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रहे बाबूराम हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. योगदान करने के उपरांत बाबूराम ने कहा कि देश के बॉर्डर में हमारे सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार किसान के उपजाए हुए अन्न से देशभर के लोगों कि भूख मिटती है. मेरा राजनीति में आने का यही एक उद्देश्य है कि किसान को भी उचित सम्मान मिलना चाहिए. किसान की मृत्यु के उपरांत उन्हें भी 5 लाख का आर्थिक मुआवजा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजद ही एकमात्र विकल्प के रूप में उभर रही है.
*ये रहे मौजूद*
कार्यक्रम में दुमका नगर अध्यक्ष कंचन यादव, राजद नेता पानेशल टुडू, रामसुंदर पंडित, ललित यादव, जयदेव गोराई, मनोज यादव, पंकज कुमार यादव, जुलकर अंसारी, जगदीश गृही, छतीस महतो, विक्की शर्मा, बृजेश कुमार दर्वे, एगनासियस सोरेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इन्होंने ली पार्टी की सदस्यता
बाबूराम हांसदा, कार्नेलियस मरांडी, सुभान मुर्मू अरविंद मुर्मू, विजय मुर्मू, नाइन मुर्मू, श्यामलाल मुर्मू, आकाश मरांडी, रूबी लाल हेम्ब्रम, सरिता मरांडी, सुनीता किस्कु, पप्पू महाराणा, चंदन महाराणा रंजीत लायक, पिंटू महाराणा, रामगढ़ प्रखंड के रफाएल हेम्ब्रम, नेपाल सोरेन, मास्टर हेंब्रम, राकेश देहरी, संजय गिरी, आनंद टूडू आदि शामिल हुए.