दुमका: पिछले15 दिनों से दुमका ज़िले के सभी प्रखंड स्तर पर राष्ट्रीय जनता दल का संगठन चुनाव चल रहा था. रविवार को ज़िला के लिए इंडोर स्टेडियम में जिला अध्यक्ष चुनाव संपन्न हुआ. जिसमे सर्वसम्मति से प्रोमोद पंडित को जिला अध्यक्ष चुना गया.

विज्ञापन
वहीं पार्टी के कई वरीय पदाधिकारी ने प्रोमोद पंडित को बधाई दी. साथ ही राष्ट्रीय जनता दल राज्य सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय का चोली हमेशा थामे रखा है. कभी भी किसी के साथ समझौता नहीं किया. यही प्रेरणा हम नए ज़िला अध्यक्ष को देते हैं. वह सभी को लेकर चले जिससे संगठन को मजबूती मिले. साथ ही नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत स्तर से जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करना और लोगों के समस्या को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

विज्ञापन