दुमका: राष्ट्रीय जनता दल के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि के अवसर अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया. अमरेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे. वे एक विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, सामाजिक न्याय और समरसता के प्रबल पक्षधर और महान समाज सुधारक थे. दलित पिछड़े समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद कर अभियान चलाने पर वे देश के सबसे बड़े समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं. डॉ अम्बेडकर दलितों शोषितों की आवाज थे. उनकी सोच और आदर्श हमें सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलने को प्रेरित करता है. अगर दुनियाभर के सबसे प्रभावशाली हस्तियों की गिनती हो जिन्होंने असंख्यक लोगों और उनकी आनेवाली पीढ़ियों के जीवन पर सदा- सदा के लिए सकारात्मक प्रभाव डाला तो विश्व रत्न बाबा साहेब आंबेडकर का नाम सबसे ऊपर होगा.
Video
पूर्व प्रदेश सचिव जितेश कुमार दास ने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्य और उल्लेखनीय है. वे ऐसे व्यक्ति थे जो समय से आगे चला करते थे. सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिए गए महत्व का हमलोग अनुसरण करते हैं. कार्यक्रम में जितेश कुमार दास, गौरव मिश्रा, सुबोध यादव, कंचन यादव, रामसुन्दर पंडित, जुलकर अंसारी, अफरोज आलम, शेष यादव, माणिक पंडित, राकेश यादव, सहित कई लोग मौजूद रहे.