दुमका: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो अपनी टीम के साथ सोमवार को दुमका पहुंचे. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने दोनों पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने से नाराज आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बता दें कि दुमका में जिन दो नाबालिग लड़कियों की हत्या हुई है. आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने उनके परिजनों से मुलाकात की. टीम पहले दुमका पेट्रोल हत्याकांड की शिकार मृतका के परिजनों से मिलने पहुंची. उसके बाद आयोग अपनी टीम के साथ रानीश्वर प्रखंड के लिए रवाना हो गई. जहां आदिवासी नाबलिग लड़की की हत्या हुई है.
बता दें, आयोग के चेयरमैन जब रानीश्वर में मृतका के घर पहुंचे तो देखा कि मृतका के माता- पिता घर में नहीं थे. उन्हें पता चला कि कोई उन्हें गाड़ी में बैठा कर ले गया है. इस पर आयोग के अध्यक्ष भड़क उठे, उन्होंने प्रशासन पर असहयोग करने का आरोप लगाया और इससे संबंधित ट्वीट भी किया.
आयोग के चेयरमैन का कहना था कि हमने जिले के कलेक्टर को दुमका आने और पीड़ित परिवारों से मिलने की सूचना दे रखी थी. बावजूद इसके उनके द्वारा सहयोग नहीं मिला.