दुमका/ Mohit Kumar जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने बीते 10 अप्रैल को सीएसपी संचालक राजेंद्र मांझी से लूटे गए 1.36 लाख रूपये मामले का खुलासा करते हुए 5 अपराध कर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम चंदन कुमार, सुमन यादव, रंजीत पोद्दार उर्फ़ रंजीत, हलधर यादव और विरोचन यादव बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू और लूटे गए पैसों में से ₹91000 नगद बरामद किए हैं. कांड के दो अप्राथमिकी अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जरमुंडी एसडीपीओ ने बताया कि बीते 10 अप्रैल को रामगढ़ थाना अंतर्गत दुमका डोलीपाथर पुलिया के पास सीएससी संचालक राजेंद्र माझी के साथ हथियारबंद अपराधियों ने लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने राजेंद्र माझी से ₹136000 लूट लिए थे. पीड़ित सीएससी संचालक द्वारा इसकी लिखित शिकायत रामगढ़ थाने में की गई थी. जिसके एक टीम का गठन किया गया. टीम ने दुमका- भागलपुर मुख्य मार्ग पर चेकिंग लगाकर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्या जेएच 04 डी 0717 को रोका. तलाशी लेने पर बोलेरो से लूटे गए कागजात एवं लूट का पैसा बरामद किया गया. साथ ही 2 देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू बरामद किया गया. पांच युवकों को हिरासत में लिया गया. पांचों ने सीएचसी संचालक से लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. साथ ही दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिसकी तलाशी पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.