दुमका (Mohit Kumar) जिला के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंथर आदिवासी टोला में ग्रामीणों ने प्रेमी और दो बच्चों की मां प्रेमिका को रस्सी में बांध कर घंटो बैठाया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आसंथर डीलर टोला के जलेसर हांसदा की पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के ही पगान हांसदा से चल रहा था और इस प्रेम कहानी की जानकारी पति को तीन दिन पहले तब हुई जब पत्नी चुपके से घर छोड़ कर प्रेमी के घर पहुंच गईं.
खोजबीन करने के क्रम में जब ग्रामीणों को पता चला तो सभी मिल कर दोनों प्रेमी- प्रेमिका को पकड़ कर रस्सी से बांध कर बैठा दिया. इस मामले में पति का कहना है कि हम पत्नी को नहीं रखेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि लड़की के माता- पिता को बुलाया गया है. पंचायत किया जाएगा और माझी थाने में ले जाकर दोनों की शादी करा दी जाएगी जब तक पंचायत नहीं होता है. तब तक इन लोगों को हम लोग अपने कब्जे में रखेंगे.
बताते चलें कि महिला को एक 8 बरस का बेटा और 5 साल की बेटी भी है, जबकि प्रेमी अविवाहित है. घटना की जानकारी अभी पुलिस को नहीं दी गई है. इस दौरान पति द्वारा पत्नी और उसके प्रेमी को खाना- पानी की व्यवस्था की गई थी.
video