दुमका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां एसपी को मिले गुप्त सूचना पर सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में गठित टीम ने टोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसकुली गांव में लगभग आधा दर्जन बाखर निर्माताओं के घरों में छापेमारी की गयी. समाचार लिखे जाने तक तकरीबन बीस टन जहरीला बाखर बरामद हो चुका है, छापेमारी की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक अभी जारी रही.
बताते चलें कि बांसकुली में जहरीले बाखर के निर्माण कार्य ने मिनी उद्योग का रूप ले लिया हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड क्षेत्र में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन काफी सक्रिय हैं. दूसरी ओर बांसकुली गांव में गांजा की अवैध तस्करी एवं कच्चा शराब बनाने का कार्य भी जारी है. जहरीले बाखर का इस्तेमाल कच्ची शराब बनाने में किया जाता हैं.
शुक्रवार अहले सुबह से ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा के नेतृत्व में यहां आधा दर्जन बाखर निर्माताओं के घर मे छापेमारी हुई है. जन वितरण प्रणाली डीलर सह बाखर कारोबारी जगदीश साहा एवं वासुकी नाथ साहा के घर से काफी मात्रा में बाखर बरामद हुआ है उसके घर के परिसर से बाखर लदा दो वाहन भी पुलिस ने बरामद किया हैं. अन्य बाखर कारोबारी के घर एवं गोदाम में छापेमारी जारी हैं. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस निरीक्षक वकार हुसैन समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे.