दुमका पुलिस ने अवैध जुआ और लॉटरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शहर में बिक रहे अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग- अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए 12 लॉटरी कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए कारोबारियों का नाम मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद आदिब अंसारी, मोहम्मद नियाज मसूरी, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद तौसीफ, नीरज कुमार बेहरा, मोहम्मद अख्तर, डब्लू अंसारी, रोहित केसरी, कमरुद्दीन, शेख अमीरचंद, और अमित रंजन बताया जा रहा है. 27, 493 रुपए, 11 मोबाइल, एक पर कैलकुलेटर और 6 कॉपी बरामद किया है. एसडीपीओ नूर मुस्तफ़ा ने बताया, कि गुप्त सूचना के आधार पर मामले का सत्यापन करते हुए शहर के दुधानी स्थित निरोज़ बोहरा के घर पर छापामारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी में नगद रुपये और एक लेपटॉप भी बरामद किया गया है. इसी क्रम में पता चला, कि बस स्टैंड में भी ऑन लाइन लॉटरी खेलवाया जा रहा है. वहां से भी चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बता दें, कि दुमका में अवैध लॉटरी और जुआ चरम पर है. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.


