दुमका पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों का नाम पंकज कुमार, राकेश कुमार मंडल और माणिक चंद्र मंडल बताया जा रहा है. इनमें से पंकज कुमार और राकेश कुमार मंडल देवघर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि माणिक चंद्र मंडल दुमका का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाईल और कई एटीएम कार्ड जप्त किए हैं.
जानकारी देते हुए डीएसपी विजय कुमार ने बताया, कि गुप्त सूचना मिली थी, कि मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमरो पहाड़ के पास 7/8 की संख्या में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को बैंक कर्मी व बैंक प्रबंधक बताकर बैंक खाता और एटीएम की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर किया जा रहा है. साथ ही एटीएम और बैंक खाता में त्रुटि बता कर लोगों से ठगी की जा रही है. जिसके बाद साईबर सेल के डीएसपी शिवेंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गुमरो पहाड़ के पास छापेमारी कर तीन साईबर अपराधियों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए तीनों अपराध कर्मियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठगी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है.
