दुमका (Mohit Kumar) झारखंड के दुमका जिले की जामा पुलिस ने लूट कांड मामले का 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन अपराध कर्मियों को लूटे गए पिकअप वैन और लूट में प्रयुक्त बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं बाकी अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश तेज कर दी है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि बीते 13 दिसंबर की रात्रि करीब 11 बजे पिकअप वैन संख्या WB 37D- 3634 के चलक ने बोलेरो सवार 7 अपराध कर्मियों द्वारा बंधक बनाकर पिकअप वन लूटने एवं 6000 रुपए नगद छिनतई करने का आरोप लगाते हुए जामा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने महज 48 घंटों के भीतर लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराध कर्मियों आकाश कुमार, प्रसनजीत कुमार एवं सौरभ शाह उर्फ संजू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया. तीनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उनकी निशानदेही पर लूटा गया माल सहित पिकअप वैन और घटना में प्रयुक्त बोलेरो संख्या BR 11E- 6638 जप्त किया है.
साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पिकअप वैन का म्यूजिक सिस्टम और चालक का मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कांड के अन्य अभियुक्त गूगल यादव, मौसम यादव अवधेश यादव और ऋषभ कुमार फिलहाल फरार चल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.