दुमका: दुमका पुलिस ने बीते एक फरवरी को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में पदस्थापित लिपिक दीप श्रीवास्तव मौत मामले का खुलासा करते हुए दीप के पांच साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम संतोष कुमार महतो, सूरज शर्मा, विक्की शर्मा, अशोक मिस्त्री, और कृष्ण कुमार है. पुलिस ने युवकों से हुण्डाई ईओन कार JH04E 9183, मारुति सुजूकी कम्पनी का एसप्रेसो कार नं० JH04W- 9492, ब्लंडर्स प्राइड 750 एमएल की एक खाली बोतल और एक रेडमी मोबाईल फोन बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि बीते एक फरवरी को सूचना मिली कि डंगालपाड़ा हिजला रोड में एक व्यक्ति का डेड बॉडी पड़ा हुआ है, जो ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल दुमका में कार्यरत लिपिक दीप श्रीवास्तव का है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि 31 जनवरी 2022 की रात्रि में एक फेयरवेल पार्टी एक कर्मचारी के सेवानिवृति के अवसर पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल दुमका में रखा गया था. रात्रि में पार्टी करने के बाद मृक्क दीप श्रीवास्तव द्वारा संतोष कुमार महतो के रसिकपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित घर में पार्टी किया गया जिसमें सूरज शर्मा, विक्की शर्मा, अशोक मिस्त्री और कृष्णा कुमार शामिल थे. संतोष कुमार महतो के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार पार्टी संतोष कुमार महतो के घर के छत पर चल रही थी. जहां सभी के द्वारा मटन एवं शराब का सेवन किया गया. मृतक दीप श्रीवास्तव पहले से ही नशे में थे तथा यहां आने के बाद और भी शराब का सेवन किया. इसी बीच छत पर बिछे हुए पानी के पाईप में पैर फंसने से दीप श्रीवास्तव छत पर गिर गया, जिससे उनके सिर में चोट आया तथा सिर से खून बहने लगा. वहां पर उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा दीप श्रीवास्तव को ईलाज कराने हेतु निशा मेडिकल दुधानी ले जाया गया. ईलाज कराकर संतोष कुमार महतो के घर पर लाया गया. इसी बीच पाया कि दीप श्रीवास्तव का सांस नहीं चल रहा है. यह देख कर हमलोग सभी घबरा गये.
फिर हमलोगों ने दीप श्रीवास्तव के शव को गाडी सं JH04 E- 9183 में लादकर डंगालपाड़ा स्थित दीप श्रीवास्तव के घर के बाहर सड़क के किनारे फेंक कर हम सभी भाग गये.
एसडीपीओ ने बताया कि इन सभी के द्वारा लापरवाही एवं साक्ष्य छुपाने का अपराध किया गया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन