दुमका: दुमका पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर ले जा रहे ट्रक से 16 गौवंशीय पशुओं एवं दो बछड़ों को बरामद किया है. साथ ही ट्रक संख्या BR03GA- 9227 को जप्त करते हुए चालक और खलासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए दुमका नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया, कि जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना पर पुसारो पुल के समीप से महारो मोड़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 16 गौवंशीय पशु एवं दो बछड़े पाए गए. कागजात की मांग करने पर चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं करने पर पशु वध निषेध अधिनियम 2005 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 दर्ज करते हुए ट्रक को जप्त कर उसमें लदे मवेशियों को भी जप्त कर लिया गया साथ ही चालक और खलासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.