दुमका: स्पेनिश महिला गैंग रेप मामले में बाकी बचे पांच आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विदित हो कि तीन आरोपियों को घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
एसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए फॉरेंसिक, एफएसएल समेत वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान को बखूबी अंजाम दिया गया ताकि अपराधी कानून के गिरफ्त से निकल ना पाए. पीड़िता के आरोपियों से कुछ घंटे पूर्व ही मिलने के सवाल पर एसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में पीड़िता ने जानकारी दिया कि कोच्चि गांव में टेंट लगाने के पूर्व उस जगह का मुआयना करने गई थी जहां इस घटना में संलिप्त आरोपी भी मौजूद थे. एसपी ने कहा कि केश को स्पीडी ट्रायल कोर्ट में ले जाया जाएगा और जल्द ही चार्ज सीट सबमिट कर सभी आठ अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. एसपी ने कहा कि पीड़िता और उसके पति को दुमका पुलिस ने एस्कॉर्ट देकर सुरक्षित उनके उनको उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया गया है. इससे पूर्व स्पेनिश महिला ने भारत और भारत के लोगों की सराहना की. साथ ही अपने साथ हुए घटना को लेकर इसे एक हादसा बताते हुए आरोपियों को कड़ी सजा मिले इसकी इक्षा जतायी. उन्होंने झारखंड पुलिस और सरकार के प्रयासों की सराहना की. महिला अपने पति के साथ नेपाल के लिए रवाना हो गई.