झारखंड में लगातार बढ़ते साइबर अपराध को लेकर राज्य पुलिस गम्भीर है. इधर दुमका ज़िले में भी साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पुलिस सक्रिय हुई है.
बाइट –
देखे Video
विज्ञापन
एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जनता की सुरक्षा एवं जानकारी के लिए तीन अलग-अलग पोस्टर जारी कर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पुलिस को सफलता भी मिली है. डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया, कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कल एक टीम गठित किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र से नरेश प्रसाद शाह के घर छापामारी कर दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो उनके यहां किराए में रहते थे. जिसका नाम अभिषेक और गौतम है. अभिषेक पूर्व में भी साइबर अपराध से जुड़ा रहा हैं. पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल एटीएम कार्ड व अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए हैं. इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
विज्ञापन