दुमका: झारखंड के दुमका में गोवंशीय पशुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन के तमाम कार्रवाइयों के बाद भी गौ तस्कर सक्रिय हैं. बीती रात जिले के शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत दुमका- रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर हरिपुर पेट्रोल पंप के समीप ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो पिकअप वैन एवं एक मिनी ट्रक जप्त किया. जिसमें से कुल 38 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया.
तस्करों ने अमानवीय तरीके से पशुओं को लाद कर रखा था. बताया जा रहा है, कि इन पशुओं को दुमका- रामपुरहाट मार्ग से पश्चिम बंगाल की तरफ ले जा रहा था. हालांकि पुलिसिया दबिश देख तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से पश्चिम बंगाल के लिए बड़ी संख्या में पशुओं की तस्करी हो रही है. बताते चलें कि दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आते हैं. उधर बरामद गोवंशीय पशुओं को स्थानीय ग्रामीणों के बीच बांट दिया गया. इनमें से कुछ मवेशी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज कराया जा रहा है. उधर पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.