दुमका (Mohit Kumar) पुलिस ने इंटर स्टेट जाली नोट के कारोबार में संलिप्त पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर एक और सफलता अपने नाम की है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने दी.
उन्होंने कहा कि दुमका नगर थाने में बीते 12 जनवरी को सरिता झा नामक महिला ने अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ अपने पति प्रशांत कुमार और उसके दोस्त विकास कुमार का अपहरण कर बारह लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होते ही अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के दौरान अनुसंधानकर्ता द्वारा दोनों अपह्रत प्रशांत कुमार और उसके दोस्त विकास कुमार को गोड्डा के विश्वनाथ कुटी बिसाहा, पथरगामा से 14 जनवरी को बरामद करते हुए न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. परन्तु अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
उन्होंने ने बताया कि बरामद दोनों अपहृतों के दर्ज बयान के आधार पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि यह सारा मामला जाली नोट के कारोबार से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा इसके बाद वरीय पदाधिकारी द्वारा कांड की धारा में संशोधन करते हुए एक एसआईटी का गठन कर कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया.
अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर की तैनाती कर कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मी सहित दोनों अपह्रत को गिरफतार करते हुए उनलोगो के पास से पांच सौं रूपए का तीन जाली नोट, तथा दो सौ रुपए का एक जाली नोट बरामद किया. बताते चलें कि कांड में अपहृत सह अभियुक्त प्रशांत कुमार पूर्व में भी जाली नोट के कारोबार में जेल जा चुका है. एसपी ने कहा कि ये लोग जाली नोट के कारोबार से जुड़े हैं, इनका कारोबार झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों में भी फैला है. अभी अनुसंधान जारी है इसमें और भी खुलासा होने की संभावना है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में प्रशांत कुमार, रामकृष्ण सिंह, रितेश कुमार उर्फ भोला मंडल, मो. अंसार और विकास कुमार पिता राधे मिस्त्री शामिल हैं. सभी गोड्डा जिले के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.
बाईट-
अंबर लकड़ा (एसपी- दुमका)