दुमका: शुक्रवार को पुलिस केंद्र दुमका में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर पुलिस उप- महानिरीक्षक संथाल परगना क्षेत्र, दुमका सुदर्शन प्रसाद मंडल, पुलिस अधीक्षक दुमका अंबर लकड़ा एवं जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे और शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
पुलिस उप महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के ही दिन 21 अक्टूबर 1959 के लेह लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह ने अपने 20 बहादुर जवान साथियों के साथ चीनी सेना के साथ अपने देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. तब से हम प्रतिवर्ष इस तिथि को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाते हैं. आज हम उन शहीद जवानों को याद कर नमन करते हैं. हम सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस बलों के उन बहादुर पदाधिकारियों एवं जवानों को याद करते हैं जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है. देश की सीमा की रक्षा आंतरिक सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने के क्रम में विगत 1 वर्ष (1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022) तक कुल 261 पदाधिकारी एवं जवान शहीद हुए हैं. इन शहीद पुलिसकर्मियों में हमारे झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार जो बीएसएफ से प्रतिनियुक्त पर थे और उनके साथ हमारे झारखंड राज्य के 2 पुलिसकर्मी आरक्षी 1531 ठाकुर हेंब्रम एवं आरक्षी 725 शंकर नायक शहीद हुए हैं. झारखंड आज के इन शहीद पुलिसकर्मियों के साथ साथ हम उन सभी पुलिसकर्मियों को नमन करते हैं तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने विगत 1 वर्ष में अपनी शहादत दी है. हम दुमका जिला बल के पूर्व में शहीद उन सभी आठ पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को भी नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur